प्रबंधक के विचार एवम् संकल्पसम्माननीय विद्वान जनों अभिभावकों
हम जो संकल्पना करते हैं, जिसके सपने संजोते हैं, वही विचार हमें अपने पाल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करता है, वही संकल्पना हमारी अमूल्य निधि है तथा मार्ग की बाधाओं को निष्कंटक बनाती है|
शिक्षा एक शब्द नहीं, विचारधारा है जिसका कोई अंत नहीं | मेरे अनुभव मुझे-शिक्षा जगत की ओर आकृष्ट करते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का एक वरदान साबित हो सकती है, इसके लिए अगर समाज के गणमान्य लोग सतत चिंतन शील रहते हैं ।
इसी क्रम में हमने सन् 2004 में “देवा पब्लिक स्कूल” नामक एक संस्था का बीजारोपण किया था प्रारम्भ में यह विद्यालय नर्सरी से 8 तक संचालित था, सतत विकास की प्रक्रिया से आज उसने इंटरमीडिएट का स्वरूप ग्रहण कर लिया गया है। स्थापना काल से ही इसकी अवस्थापना उसरू अमौना में रही है प्रत्येक वर्ष भवन विस्तार, खेलकूद-प्रांगण, छात्रावास पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्षा आदि स्थापना के कार्य संपन्न होते रहे हैं विगत कई वर्षों से इंटरमीडिएट की कक्षाएं अंग्रेजी एवम् हिंदी माध्यम से संचालित की जा रही है। विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ मानव मूल्यों का संवर्धन भी है जिसका हमारे समाज में क्षरण परिलक्षित हो रहा है हमें उनके उन्नयन एवं समग्र विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करना है आइये हम सब मिलकर देवा पब्लिक स्कूल / देवा इंटरमीडिएट कॉलेज में ज्ञान का ऐसा प्रकाश एवं पुन्ज फैलाएं जो समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ दे तथा ग्रामीण क्षेत्र उसके आलोक से आलोकित हो जाए । ईश्वर हम सब को शक्ति प्रदान करें हम अपनी संकल्पना पूरी कर सके ऐसा
धन्यवाद
सहदेव उपाध्याय
प्रबंधक
देवा पब्लिक स्कूल
देवा इंटरमीडिट कॉलेज
देवा आई टी आई
उसरु अमौना अयोध्या
पिन कोड : 224127
जन्मतिथि :04-11-1957
मो.9415140124 .